छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के संवाद कक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारी सभा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. पी गोगिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुशील राठी, आर एमओ डॉ.सुशील दुबे, सहायक आयुक्त नगर निगम रोशन बाथम और अन्य अधिकारियों समेत जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन जेपी सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्रकुमार जैन के साथ- साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के वर्तमान वाहन पुराने हो जाने पर नए वाहनों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. जिला चिकित्सालय के वार्डों में भीड़ को नियंत्रित करने के प्रस्ताव और समिति की आय बढ़ाने के लिए, भर्ती मरीजों के साथ-साथ प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से गेट पास के लिये 10 रुपये लिये जाने के साथ- साथ बिना मास्क प्रवेश करने वाले लोगों से 100 रुपए का जुर्माना लगाए जाने का अनुमोदन भी किया है. वहीं बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं.