ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत सहेजी जा रही हैं गोंड राजाओं की बावड़ियां और कुएं, मजदूरों को मिला रोजगार - Ancient water conservation tradition

16वीं शताब्दी में गोंड राजाओं के द्वारा बनवाई गई सैकड़ों बावड़ियों को सहेजने का काम शुरू हो गया है. देवगढ़ गोंड राजाओं की राजधानी हुआ करती थी. गोंड राजाओं ने यहां सैकड़ों कुएं और बावड़ियों का निर्माण कराया था, ताकि राज्य में बारिश की एक एक बूंद को संजोया जा सके. मनरेगा के तहत इन बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

Renovation of steps started
बावड़ियों का जीर्णोद्धार शुरू
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 27, 2020, 2:02 PM IST

छिंदवाड़ा। देश में बावड़ियों के निर्माण और उपयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. संस्कृत के प्राचीन साहित्य में इसके कई नामों का उल्लेख हैं, जिसमें वापी, दीर्घा प्रमुख है, लेकिन आज के दौर में इन प्राचीन जल स्त्रोतों को आम बोलचाल में बावड़ी बोला जाता है. हिंदुस्तान में जल प्रबंधन की परंपरा प्राचीन काल से रही हैं. जल प्रबंधन के अवशेष हमें हड़प्पा कालीन सभ्यता में मिलते हैं. पूर्व मध्यकाल और मध्यकाल में जल सरंक्षण का परम्परा विकसित हो चुकी थी.

देवगढ़ की बावड़ी

ऐसी ही एक ऐतिहासिक विरासत छिंदवाड़ा के देवगढ़ में मौजूद है. 16वीं शताब्दी में गोंड राजाओं के द्वारा बनाई गई सैकड़ों बावड़ियों को सहेजने का काम शुरू हो गया है. देवगढ़ गोंड राजाओं की राजधानी हुआ करती थी. उसी दौरान राजाओं ने यहां सैकड़ों कुएं और बावड़ियों का निर्माण कराया था, ताकि राज्य में बारिश की एक एक बूंद को संजोया जा सके. लेकिन आधुनिकता के दौर में इन प्राचीन धरोहरों पर लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण ये बावड़ियां अपना अस्तित्व खोती गईं और ये खंडहर में तब्दील हो गईं.

इन ऐतिहासिक बावड़िया को जिला प्रशासन और ग्राम पंचायतें मिलकर दोबारा संरक्षित कर रही हैं. देवगढ़ में 900 बावड़ियां और 800 कुएं तत्कालीन शासकों ने बनवाए थे, अभी तक 48 बावड़ियां और 12 कुओं की खोज की जा सकी है, जिनमें से 21 बावड़ियों के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो चुका है.

एक करोड़ से ज्यादा की लागत से कराया जा रहा है जीर्णोद्धार का काम

देवगढ़ की बावड़ियों और कुंए के जीर्णोद्धार का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण में 29.18 लाख रुपए की लागत से सात बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तो वहीं दूसरे चरण में 79.35 की लागत से 14 बावड़ियों का काम किया जाएगा.

जल स्रोतों को मिलेगा जीवन दान

जिला प्रशासन के इस प्रयास से जहां जल स्रोतों को जीवन दान मिलेगा, तो वहीं जल संरक्षण भी किया जा सकेगा. जिला मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर मोहखेड़ तहसील की एक पहाड़ी पर देवगढ़ का किला है. इस किले की इमारत इस्लामिक शैली से बनी है. जिसमें स्थानीय कला का प्रभाव दिखता है.

प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को मिला रोजगार

बावड़ियों का जीर्णोद्धार करने के लिए मनरेगा के तहत काम शुरू किया गया है, जिससे सैकड़ों प्रवासी समेत स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. फिलहाल करीब तीन सौ मजदूरों को इस काम में लगाया गया है.

छिंदवाड़ा। देश में बावड़ियों के निर्माण और उपयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. संस्कृत के प्राचीन साहित्य में इसके कई नामों का उल्लेख हैं, जिसमें वापी, दीर्घा प्रमुख है, लेकिन आज के दौर में इन प्राचीन जल स्त्रोतों को आम बोलचाल में बावड़ी बोला जाता है. हिंदुस्तान में जल प्रबंधन की परंपरा प्राचीन काल से रही हैं. जल प्रबंधन के अवशेष हमें हड़प्पा कालीन सभ्यता में मिलते हैं. पूर्व मध्यकाल और मध्यकाल में जल सरंक्षण का परम्परा विकसित हो चुकी थी.

देवगढ़ की बावड़ी

ऐसी ही एक ऐतिहासिक विरासत छिंदवाड़ा के देवगढ़ में मौजूद है. 16वीं शताब्दी में गोंड राजाओं के द्वारा बनाई गई सैकड़ों बावड़ियों को सहेजने का काम शुरू हो गया है. देवगढ़ गोंड राजाओं की राजधानी हुआ करती थी. उसी दौरान राजाओं ने यहां सैकड़ों कुएं और बावड़ियों का निर्माण कराया था, ताकि राज्य में बारिश की एक एक बूंद को संजोया जा सके. लेकिन आधुनिकता के दौर में इन प्राचीन धरोहरों पर लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण ये बावड़ियां अपना अस्तित्व खोती गईं और ये खंडहर में तब्दील हो गईं.

इन ऐतिहासिक बावड़िया को जिला प्रशासन और ग्राम पंचायतें मिलकर दोबारा संरक्षित कर रही हैं. देवगढ़ में 900 बावड़ियां और 800 कुएं तत्कालीन शासकों ने बनवाए थे, अभी तक 48 बावड़ियां और 12 कुओं की खोज की जा सकी है, जिनमें से 21 बावड़ियों के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो चुका है.

एक करोड़ से ज्यादा की लागत से कराया जा रहा है जीर्णोद्धार का काम

देवगढ़ की बावड़ियों और कुंए के जीर्णोद्धार का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण में 29.18 लाख रुपए की लागत से सात बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तो वहीं दूसरे चरण में 79.35 की लागत से 14 बावड़ियों का काम किया जाएगा.

जल स्रोतों को मिलेगा जीवन दान

जिला प्रशासन के इस प्रयास से जहां जल स्रोतों को जीवन दान मिलेगा, तो वहीं जल संरक्षण भी किया जा सकेगा. जिला मुख्यालय से 46 किलोमीटर दूर मोहखेड़ तहसील की एक पहाड़ी पर देवगढ़ का किला है. इस किले की इमारत इस्लामिक शैली से बनी है. जिसमें स्थानीय कला का प्रभाव दिखता है.

प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को मिला रोजगार

बावड़ियों का जीर्णोद्धार करने के लिए मनरेगा के तहत काम शुरू किया गया है, जिससे सैकड़ों प्रवासी समेत स्थानीय मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. फिलहाल करीब तीन सौ मजदूरों को इस काम में लगाया गया है.

Last Updated : May 27, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.