छिंदवाड़ा। जिले की दूसरी पांढुर्णा नगर पालिका अब भोपाल विधानसभा की तर्ज पर नजर नहीं आएगी. बल्कि एक सामान्य तौर पर नजर आएगी. इस भवन की मरम्मत के चलते 1975 में विधानसभा की तर्ज पर बने बाहरी हिस्से को तोड़ दिया गया है.
पांढुर्णा नगर पालिका का भवन 7 अक्टूबर 1975 में मध्यप्रदेश तत्कालीन निगम अध्यक्ष मोतीलाल वोरा, उप गृहमंत्री चंद्रप्रभाष शेखर, नपा अध्यक्ष डॉ रतन सिंघवी, उपाध्यक्ष नागोराव बॉम्बल और सीएमओ आरएन मौर्य की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया था. तब से इस भवन की मरम्मत नहीं कराई गई थी. जिसके चलते नगर पालिका का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था. 45 साल बाद सामने के हिस्से की मरम्मत की जा रही है.
पांढुर्णा नगर पालिका को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षीबाई खुरसंगे के कार्यकाल में आईएसओ का दर्जा मिला था. उसके बाद नगर पालिका द्वारा इस भवन के सामने के हिस्से को नए लुक में निर्माण कार्य करना था, लेकिन यह कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. वहीं नगर पालिका के अंदर के सभी कक्ष सहित हिस्से के रंगरोगन का काम किया जा रहा है. फिर भी यह भवन खस्ताहाल बना हुआ है.