छिन्दवाड़ा। जिला प्रशासन ने किसानों को राहत दी है और किसानी से संबंधित दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के निर्णय अनुसार शनिवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक जिले में कोरोना कर्फ़्यू लागू किया गया है. लेकिन मानसून आने की वजह से किसानों को रियायत देते हुए खाद, बीज और कृषि से संबंधित दुकान खोलने के कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं.
किसानों के लिए नियमों में ढील
छिंदवाड़ा जिले में ऑड ईवन के फार्मूले पर हर दिन 50 फ़ीसदी दुकान खोली जा रही हैं लेकिन मानसून आने की वजह से कलेक्टर ने कहा है कि किसानों को बोवनी तेज गति से करनी होती है, इसके लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी कृषि से संबंधित सभी दुकानों के अलावा खाद, बीज की दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही इन दुकानों में 50 फ़ीसदी का फार्मूला भी लागू नहीं किया जाएगा.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए हैं. साथ ही किसानों से अपील की है कि वे दुकानों में मास्क लगाकर ही पहुंचे और भीड़ भाड़ न लगाएं. जरूरत के सामान खरीदकर अपने घरों को लौटें ताकि संक्रमण न फैल सके