छिंदवाड़ा। जिले के परासिया में सचिव संघ ने ज्ञापन दिया है जिसमे सचिव अपनी ग्राम पंचायत के कार्य को छोड़कर मतदाता सूची का कार्य करने पर विवश है और सचिवों को परेशानी आने के कारण तहसीलदार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर ज्ञापन दिया.
सचिव संघ का कहना है कि मतदाता सूची का काम हमको ना दिया जाए. ये शुरू से शिक्षा विभाग के अंतर्गत हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद मतदाता सूची का काम सचिवों को दे दिया गया है. जिससे सचिव संघ नााराज हैं और विरोध कर रहा है. सचिव अपने ग्राम पंचायत का काम छोड़कर मतदाता सूची का काम करने के लिए मजबूर हैं.