छिंदवाड़ा। सोशल मीडिया पर खुद को पुलिस बताने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हेंमत पिछले तीन चार महीने से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखाता था. जब युवक की हरकतों पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस से उसकी शिकायत की गई. संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो डालता था. बस इसी शौक के चलते उसने पुलिस की नकली वर्दी सिलवाई और फिर वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाता था.
टीआई मनीष राज सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय हेमंत ने गुलाबरा में एक मकान किराए पर लिया था. वहां उसने मकान मालिक को बताया था कि वह एसपी ऑफिस में पदस्थ है. रोज सुबह वह आरक्षक की वर्दी पहन कर घर से निकलता था. लोगों पर वर्दी का रौब जमाते हुए फर्जी आरक्षक की लगातार मिल रही शिकायतों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. पूछताछ के दौरान हेमंत पवार ने बताया कि उसने सोशल मीडिया के शौक के चलते पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और अपनी गाड़ी पर पुलिस का लोगो भी लगाया था.