छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय संबंधित कॉलेज के छात्रों ने बताया कि जब से उनका बीएससी का रिजल्ट आया है तभी से एमएससी में एडमिशन लेने के लिए पोर्टल बंद हो गया है. इस वजह से करीब 400 से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकार में है. वे एमएससी में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पोर्टल बंद होने की वजह से एडमिशन नहीं हो रहा है.
जनप्रतिनिधियों से लगा चुके हैं गुहार : इसके लिए उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के पास व्यक्तिगत रूप से जाकर निवेदन किया है कि पोर्टल खुलवा दिया जाए ताकि वे आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं खुला है. इसके बाद कॉलेज छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की है कि पोर्टल खोल दिया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और भी आगे की पढ़ाई कर सकें.
सीएम तक पहुंचाएं अपनी समस्या : छात्रों ने बताया कि सभी छात्र अलग- अलग तरीके से पोर्टल खुलवाने के लिए कोई जनप्रतिनिधि तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और कोई समाजसेवियों के पास गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन लेने के बाद कार्यालय अधीक्षक ने कहा है कि वे छात्रों की मांग को वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सीएम हाउस तक पहुंचाएंगे. Raja Shankar Shah University, MSc admission portal closed, 400 students upset