छिंदवाड़ा। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई को बंद कर दिया गया था कई महीनों बाद कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठकर जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनी.
64 आवेदन आए जनसुनवाई में
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया लोगों की समस्याएं सुनने का प्लेटफार्म जनसुनवाई होता है, जहां लोग अपनी समस्याओं को बता सकें, जनसुनवाई में 64 आवेदन आए हैं.
कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन
सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई को कोरोनावायरस की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही है और इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि सभी लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें
जिले के अन्य अधिकारियों से ऑनलाइन की बात
जनसुनवाई में कलेक्टर ने ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जिले के अन्य विधानसभा और तहसील में बैठे हुए अधिकारियों से जनता की समस्या को लेकर बातचीत की और उनका जल्द निराकरण करने की बात कही.
संक्रमण बड़ा तो बंद कर दी जाएगी जनसुनवाई
कलेक्टर ने बताया कि छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रित है, जिसके चलते जनसुनवाई शुरू कर दी गई है यदि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो फिर से की जनसुनवाई बंद कर दी जाएगी.