छिंदवाड़ा। देश भर में प्याज का दाम सिर चढ़ कर बोल रहा है तो छिंदवाड़ा के सौसर में प्याज 120 रुपये किलो बिक रहा है. बढ़े हुए दामों से जहां रसोई का बजट बिगड़ रहा है तो दूसरी ओर ढाबों के थालियों में मिलने वाला प्याज भी गायब हो गया है. स्थिति ये है कि लोग प्याज के दाम सुनकर ही बैंरग ही वापस लौट रहे हैं. व्यापारियों का मानना है कि एक किलो की खरीदारी करने वाले लोग अब आधे और पाव किलो पर आ गये हैं.
सौसर के सब्जी विक्रेता राजेश ठाकुर ने बताया कि शहर में नासिक और नागपुर से लहसुन और प्याज आता है. नासिक मंडी में आवक कम होने की वजह से लहसुन और प्याज के दामों में भारी वृद्धि हुई है. आवक बढ़ जाने के बाद दाम सामान्य हो जायेंगे.