छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र में बाघ के अलग-अलग क्षेत्रों में जानवरों के शिकार से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में डर के कारण किसान रात में पानी बगाने खेत नहीं जा रहे हैं, शहर की ओर काम करने वाले ग्रामीण भी निर्धारित समय से पूर्व काम की छुट्टी लेकर घर लौट रहे हैं.
वहीं अकेले ग्रामीण किसी को घर से बाहर रात में निकलने नहीं दे रहे हैं. वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. विशेष टीम गठित कर रात में सर्चिंग भी की जा रही है पर अब तक बाघ पकड़ में नहीं आया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी एच एल सनोडिया ने बताया कि वन विभाग बाघ को लेकर सचेत है, जहां से भी बाघ की सूचना मिल रही है वहां तुरंत टीम पहुंचाकर सर्चिंग करती है. वरिष्ठ अधिकारी का दौरा भी क्षेत्र में लगातार हो रहा है और जिन किसानों के जानवरों को बाघ ने घायल किया है उनकी जांच कर मुआवजा दिया जा रहा है.