ETV Bharat / state

जिले के चौरई क्षेत्र में बाघ कर रहा शिकार, दहशत में ग्रामीण - tiger fear at chhindwara

चौरई क्षेत्र में लगातार बाघ के अलग अलग स्थानों पर शिकार करने से दहशत में ग्रामीण जल्दी काम कर घर लौट रहे हैं.

presence-of-tiger-in-chorai-area
चौरई क्षेत्र में बाघ कर रहा शिकार
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 1:26 PM IST

छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र में बाघ के अलग-अलग क्षेत्रों में जानवरों के शिकार से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में डर के कारण किसान रात में पानी बगाने खेत नहीं जा रहे हैं, शहर की ओर काम करने वाले ग्रामीण भी निर्धारित समय से पूर्व काम की छुट्टी लेकर घर लौट रहे हैं.

वहीं अकेले ग्रामीण किसी को घर से बाहर रात में निकलने नहीं दे रहे हैं. वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. विशेष टीम गठित कर रात में सर्चिंग भी की जा रही है पर अब तक बाघ पकड़ में नहीं आया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी एच एल सनोडिया ने बताया कि वन विभाग बाघ को लेकर सचेत है, जहां से भी बाघ की सूचना मिल रही है वहां तुरंत टीम पहुंचाकर सर्चिंग करती है. वरिष्ठ अधिकारी का दौरा भी क्षेत्र में लगातार हो रहा है और जिन किसानों के जानवरों को बाघ ने घायल किया है उनकी जांच कर मुआवजा दिया जा रहा है.

छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र में बाघ के अलग-अलग क्षेत्रों में जानवरों के शिकार से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में डर के कारण किसान रात में पानी बगाने खेत नहीं जा रहे हैं, शहर की ओर काम करने वाले ग्रामीण भी निर्धारित समय से पूर्व काम की छुट्टी लेकर घर लौट रहे हैं.

वहीं अकेले ग्रामीण किसी को घर से बाहर रात में निकलने नहीं दे रहे हैं. वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. विशेष टीम गठित कर रात में सर्चिंग भी की जा रही है पर अब तक बाघ पकड़ में नहीं आया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी एच एल सनोडिया ने बताया कि वन विभाग बाघ को लेकर सचेत है, जहां से भी बाघ की सूचना मिल रही है वहां तुरंत टीम पहुंचाकर सर्चिंग करती है. वरिष्ठ अधिकारी का दौरा भी क्षेत्र में लगातार हो रहा है और जिन किसानों के जानवरों को बाघ ने घायल किया है उनकी जांच कर मुआवजा दिया जा रहा है.

Intro:चौरई क्षेत्र में लगातार बाघ द्वारा। अलग अलग स्थानों पर शिकार करने से दहसत में ग्रामीण जल्दी काम कर लौट रहे घर Body:चौरई क्षेत्र में बाघ द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में जानवरों के शिकार से ग्रामीणजन दहसत में है । प्रतिदिन सुबह होते ही बाघ के द्वारा शिकार एवेम पगमार्ग मिलने से ग्रामीण भय में है । ग्रामीण किसान से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में डर के कारण किसान रात में पानी बगाने किसान खेत नही जा रहा है शहर की ओर काम करने वाले ग्रामीण भी निर्धारित समय से पूर्व काम की छुट्टी लेकर घर लौट रहे है अकेले ग्रामीण किसी को घर से बाहर रात में निकलने नही दे रहे है । बाघ के आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल है । वन विभाग की टीम क्षेत्र गस्त कर रही है विशेष टीम गठित कर रात में सर्चिंग भी की जा रही है पर बाघ पकड़ में नही आ पा रहा है जिससे चौरई क्षेत्र में काफी डर है

वन परिक्षेत्र अधिकारी एच एल सनोडिया से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग बाघ को लेकर सचेत है जहाँ से भी बाघ की सूचना मिल रहे वहाँ तुरत टीम पहुँचाकर सर्चिंग की जा रही है वरिष्ठ अधिकारी का दौरा भी क्षेत्र में लगातार हो रहा है और जिन किसानों के जानवरों को बाघ ने गारा किया है उन पर कार्यवाही कर मुआवजा दिया जा रहा है । Conclusion:byte 1 -रतिराम वर्मा किसान डुंगरिया चौरई
byte 2 भवानी डेहरिया किसान खुटिया
visual 1 वन विभाग कार्यालय का है
byte 3 एच एल सनोडिया वन परिक्षेत्र अधिकारी चौरई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.