छिंदवाड़ा । खंडवा के हनुमंतिया टापू और जबलपुर में हुई कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक की तरह ही अब छिंदवाड़ा के तामिया में भी जल्द एक कैबिनेट बैठक हो सकती है. सीएम कमलनाथ ने तामिया में एक निजी रिसोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द तामिया की खूबसूरत वादियों में कैबिनेट की बैठक करेंगे. जिससे प्रदेश में तामिया की पहचान और बढ़ सके.
सतपुड़ा की वादियों में बसे तामिया को देश भर में पर्यटक के रुप में विकसित किया जा सके और प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय और अधिक तरक्की करें. इसके लिए सरकार अब निजी क्षेत्रों को सहयोग देकर पर्यटन को बढ़ावा देगी. तामिया में एक निजी रिसोर्ट के लोकापर्ण में पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि तामिया बहुत खूबसूरत जगह है, लेकिन कई लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है. जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक करने के लिए विचार कर रही है. जिससे की प्रदेश के दूसरे जिलों के लोग भी जान सकें की छिंदवाड़ा में भी पर्यटन के कई केन्द्र हैं.
तामिया में निजी रिसोर्ट के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के अलावा स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.