छिंदवाड़ा। IPL शुरु होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं, जिसके चलते लगातार पुलिस दबिश देकर सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में दबिश दी जहां तीन लोग ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोतवाली टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया कि, कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली थाना इलाके में अज्जू मंडराह नाम के युवक अपने घर में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलाता है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अज्जू मंडराह के घर में दबिश देकर तीन लोगों को रंगे हाथों ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और 15 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि छिंदवाड़ा के चांदामेटा में रहने वाले सट्टा किंग के नाम से मशहूर लव कुश अग्रवाल के कहने पर यह सट्टा खिलाते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है और आगे इसमें बड़े गिरोह के शामिल होने का अंदेशा है.
बता दे 2 साल पहले भी छिंदवाड़ा पुलिस ने चांदामेटा में लव-कुश अग्रवाल के घर दबिश देकर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा बरामद करते हुए परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए थे.