छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में किसान आंदोलन के कार्यक्रम में विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया था की, सट्टा कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है.
सौंसर विधायक विजय चौरे विगत दिनों पुलिस प्रशासन पर पैसे लेकर सट्टा कारोबार चलाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद एसपी विवेक अग्रवाल ने सौंसर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.
पुलिस टीम ने बेरडी रोड स्थित एक घर में राजू ठाकुर नामक सट्टा किंग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 51 हजार 360 रुपए और 16 मोबाइल, बड़ी संख्या में सट्टा पर्चियां और दो कैलकुलेटर जब्त किए हैं.