छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में सड़कों के गड्ढे हादसों को दावत देते नजर आ रहा है. बावजूद इसके जिला प्रशासन इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. सड़कों पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए ब्रेकर भी जानलेवा साबित हो रहे हैं. नगर के मुख्य मार्गों की खस्ताहाल सड़कें नगर पालिका की नाकामी को बयां कर रही हैं.
दरअसल जिले के पांढुर्णा में लगातार नगर पालिका की लापरवाही के चलते आए दिन हादसें हो रहे हैं. ब्रेकर उखड़ने के कारण नुकीले कीले निकलने लगे हैं. रेवले स्टेशन रोड और 30 वार्डों की कुछ गलियों में आए दिन हादसे होते रहते हैं. रहवासियों की कई बार शिकायत के बाद भी सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जू नहीं रेंग रही है. बता दें कि, पांढुर्णा नगर पालिका की आए दिन शिकायतें आ रही हैं. लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.