छिंदवाड़ा । शहर के पोलो ग्राउंड में होली के अवसर पर हर साल लगभग 66 सालों से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. यहां शुभम मानस मंडल के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कोने-कोने से विख्यात कवि आते हैं.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में श्रोता गण उपस्थित थे. कवियों ने वर्तमान स्थिति में चल रही राजनीतिक उठापटक पर कई हास्य कविताएं सुनाई. काफी समय से होली के अवसर पर यह कार्यक्रम शहर में चल रहा है और काफी प्रसिद्ध है. इसमें एक से बढ़कर एक कवि और हास्य कलाकार हिस्सा लेते रहते हैं.