छिंदवाड़ा। भारत सरकार की प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुमक्कड़ वर्ग के सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024 से बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2024 कर दी गई है. विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि अपनी संस्थाओं में अध्ययनरत सभी पात्र छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें .
क्या है पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना : अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और गैर अधिसूचित उम्मीदवार यथा घुमंतू और अर्ध घुमंतु अनुसूचित जनजातियां (डीएनटी, एसएनटी) श्रेणियों के भारतीय विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष नौवीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीएम यशस्वी योजना 2023 के तहत मेरिट के आधार पर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 75000 रुपए और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 125000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
ALSO READ: |
किसे मिलेगा लाभ :
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
- योजना से लाभान्वित होने वाले वर्ग (OBC/IBC/DNT /CRO/NT/SNT) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
- पीएम यशस्वी योजना निःशुल्क है. आवेदन में कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है
- छात्रों की आयु सीमा -11वीं के छात्र के लिए जन्म 01-04-2005 से 31-03-2009 के बीच होना चाहिए
- नौवीं कक्षा के छात्रों की आयु सीमा जन्म 01-04-2007 से 31-03-2011 के बीच होना चाहिए
- प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने वाले छात्रों के माता-पिता की आय 2.5 लाख सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए
- विद्यार्थी का शैक्षणिक 2022-23 के दौरान आठवीं या दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है