ETV Bharat / state

PM Awas Yojana: धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना, 6796 मकानों में कराया गया गृह प्रवेश - धनतेरस के दिन गरीबों को बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धनतेरस के दिन गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा जिले के 6796 मकानों में गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली, पानी के कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं. लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देंगे. (chhindwara homeless got dream house) (PM Awas Yojana)

PM Awas Yojana
आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 7:39 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में एक अप्रैल अब तक नवनिर्मित लगभग 6796 आवासों में हित ग्राहियों को गृह प्रवेश कराने के साथ ही प्रतीकस्वरूप जिले की 759 ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को बधाई पत्रों का वितरण किया गया.

PM Awas Yojana
धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना

अन्य योजनाओं का मिला लाभ: जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में आयोजित जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम में नवनिर्मित लगभग 6796 आवासगृहों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया. इसमें जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 796, बिछुआ के 196, चौरई के 298, छिंदवाड़ा के 458, हर्रई के 1236, जामई के 1389, मोहखेड़ के 411, पांढुर्णा के 375, परासिया के 563, सौंसर के 412 और तामिया के 662 हितग्राही शामिल हैं. इन सभी हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया.

chhindwara homeless got dream house
धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना

गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण: छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राज्य स्तरीय कार्यक्रम को यहां लाइव देखा और सुना गया. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति थे.

MP: धनतेरस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात, 4.5 लाख परिवारों को सौंपी नए घर की चाबी, CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

बड़ा सपना पूरा: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे, लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है. मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को आज विशेष बधाई देता हूं, जो आज अपने घर की मालकिन बनीं हैं. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के माध्यम से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाई है.

छिंदवाड़ा। जिले में एक अप्रैल अब तक नवनिर्मित लगभग 6796 आवासों में हित ग्राहियों को गृह प्रवेश कराने के साथ ही प्रतीकस्वरूप जिले की 759 ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश कराया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को बधाई पत्रों का वितरण किया गया.

PM Awas Yojana
धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना

अन्य योजनाओं का मिला लाभ: जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में आयोजित जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम में नवनिर्मित लगभग 6796 आवासगृहों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया. इसमें जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 796, बिछुआ के 196, चौरई के 298, छिंदवाड़ा के 458, हर्रई के 1236, जामई के 1389, मोहखेड़ के 411, पांढुर्णा के 375, परासिया के 563, सौंसर के 412 और तामिया के 662 हितग्राही शामिल हैं. इन सभी हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया गया.

chhindwara homeless got dream house
धनतेरस पर आवासहीनों को मिला सपनों का आशियाना

गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण: छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत जमुनिया में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राज्य स्तरीय कार्यक्रम को यहां लाइव देखा और सुना गया. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की वर्चुअल उपस्थिति थे.

MP: धनतेरस पर PM मोदी की प्रदेशवासियों को सौगात, 4.5 लाख परिवारों को सौंपी नए घर की चाबी, CM ने कांग्रेस पर कसा तंज

बड़ा सपना पूरा: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे, लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है. मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को आज विशेष बधाई देता हूं, जो आज अपने घर की मालकिन बनीं हैं. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के माध्यम से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.