छिंदवाड़ा। जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में कई विकास कार्य चल रहे हैं. जून की इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को पीने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वहीं सीवरेज का कार्य कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों के घरों की पाइपलाइन तक टूट जा रही है. जिसके कारण जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं.
जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू है. वहीं कुछ विकास कार्य लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बन रहा है. जून की इस भीषण गर्मी के चलते जहां लोगों को मुश्किल से पीने का पानी उपलब्ध हो पाता है, वहीं सीवरेज के लिए सड़कों पर गड्ढा खोद रही जेसीबी मशीन लोगों के घरों में लगे नलों के पाइप लाइन कर्मचारियों की लापरवाही से टूट गए. जिसके कारण लोग पानी के लिए दो-तीन दिनों से लगातार परेशान है.
रहवासियों का कहना है कि पीने के पानी के लिए बिछी पाइप लाइन को सीवरेज का काम कर रहे कार्मचारियों ने तोड़ दिया और जोड़ने के लिए बोला गया तो उन्होंने इनकार कर दिया, साथ ही कहा कि ये उनका एग्रीमेंट नहीं है.