ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पेट्रोल के दाम 100 के पार, 103.68 रुपए बिका पेट्रोल

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:48 PM IST

कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे आम लोगों के लिए पेट्रोल के दामों ने भी कमर तोड़कर रख दी है. छिंदवाड़ा में गुरुवार को साधारण पेट्रोल के दाम 103.68 पैसे प्रति लीटर तो, वहीं पावर पेट्रोल 107.36 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा है.

Petrol price crosses 100 in Chhindwara
छिंदवाड़ा में पेट्रोल के दाम 100 के पार

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के भीषण संकट काल में जहां लोगों के काम धंधे बंद है, वहीं पेट्रोल के दामों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. आम लोगों का कहना है कि इस दौर में आमदनी एकदम बंद है. किसी के कोई भी काम नहीं चल रहे हैं. लेकिन पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इस दौर में पेट्रोल की खपत भी ज्यादा हो रही है. क्योंकि अधिकतर घरों में लोग बीमार हैं, परेशानियों से जूझ रहे हैं.

शहडोल में 100 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल भी शतक के करीब

  • जबलपुर डिपो होने के कारण दूसरे जिलों से ज्यादा छिंदवाड़ा में दाम

छिंदवाड़ा जिले में दूसरे जिलों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा होते हैं. उसका कारण है कि अलग-अलग डिपो से माल सप्लाई किया जाता है और दूरी के हिसाब से भाव तय होते हैं. छिंदवाड़ा जिले में सप्लाई होने वाला पेट्रोल जबलपुर डिपो से सप्लाई होता है. इसके कारण से यहां पर दूसरे जिलों की अपेक्षा ज्यादा भाव है, क्योंकि जबलपुर की दूरी छिंदवाड़ा से करीब 215 किलोमीटर है.

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के भीषण संकट काल में जहां लोगों के काम धंधे बंद है, वहीं पेट्रोल के दामों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. आम लोगों का कहना है कि इस दौर में आमदनी एकदम बंद है. किसी के कोई भी काम नहीं चल रहे हैं. लेकिन पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इस दौर में पेट्रोल की खपत भी ज्यादा हो रही है. क्योंकि अधिकतर घरों में लोग बीमार हैं, परेशानियों से जूझ रहे हैं.

शहडोल में 100 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल भी शतक के करीब

  • जबलपुर डिपो होने के कारण दूसरे जिलों से ज्यादा छिंदवाड़ा में दाम

छिंदवाड़ा जिले में दूसरे जिलों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दाम ज्यादा होते हैं. उसका कारण है कि अलग-अलग डिपो से माल सप्लाई किया जाता है और दूरी के हिसाब से भाव तय होते हैं. छिंदवाड़ा जिले में सप्लाई होने वाला पेट्रोल जबलपुर डिपो से सप्लाई होता है. इसके कारण से यहां पर दूसरे जिलों की अपेक्षा ज्यादा भाव है, क्योंकि जबलपुर की दूरी छिंदवाड़ा से करीब 215 किलोमीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.