ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन के लिए सड़कों पर भटकते लोग - Chhindwara dm

छिंदवाड़ा में लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए भटक रहे है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने को मजबूर हैं.

Bad Health Services
बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:45 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. आलम यह है कि लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए भटक रहे है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने को मजबूर हैं.

बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
  • ऑक्सीजन की कमी से परेशान शख्स

छिंदवाड़ा शहर के निवासी संजय पटेल ने बताया कि उनके पिताजी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. संजय ने बताया कि जिले में न ही सरकारी अस्पताल में और न ही प्राइवेट अस्पतालों में बेड हैं, जिसके बाद मजबूरन उन्होंने दो ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार से खरीदे थे लेकिन अब वह खाली हो गए है. शहर में ऑक्सीजन न मिलने के कारण वह सिलेंडरों को भराने के लिए भटक रहे हैं.

82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, कहा- इससे लड़ना है, डरना नहीं

  • छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4678 है. जिले में अब तक 4026 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 573 एक्टिव केस हैं.

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. आलम यह है कि लोग खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए भटक रहे है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने को मजबूर हैं.

बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
  • ऑक्सीजन की कमी से परेशान शख्स

छिंदवाड़ा शहर के निवासी संजय पटेल ने बताया कि उनके पिताजी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. संजय ने बताया कि जिले में न ही सरकारी अस्पताल में और न ही प्राइवेट अस्पतालों में बेड हैं, जिसके बाद मजबूरन उन्होंने दो ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार से खरीदे थे लेकिन अब वह खाली हो गए है. शहर में ऑक्सीजन न मिलने के कारण वह सिलेंडरों को भराने के लिए भटक रहे हैं.

82 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, कहा- इससे लड़ना है, डरना नहीं

  • छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4678 है. जिले में अब तक 4026 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, स्वास्थय विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक जिले में 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 573 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.