छिंदवाड़ा। शहर में पट्टे की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों ने नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी की. इस साथ ही रहवासियों ने पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
रहवासियों ने पट्टे की मांग को लेकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. कांग्रेस पार्टी के झुग्गी झोपड़ी के अध्यक्ष ने कहा कि लगातार उनके द्वारा लोगों को पट्टे दिलाने में मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.