छिंदवाड़ा। कोविड संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में अपने पैर पसार चुका है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या छिंदवाड़ा में तेजी से सामने आ रही है. जिले में इलाज कराने के लिए मरीजों के साथ उनके परिजन भी दूर से आ रहे हैं. वही इन लोगों को भोजन और अन्य समस्याओं में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के लोगों द्वारा रोजाना एक हजार से डेढ़ हजार खाने के पैकेट शहर में बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा निजी क्लीनिक, सिटी स्कैन, जिला अस्पताल और दवाई की दुकानों को सैनिटाइजर नि:शुल्क दिया जा रहा है.
रोजाना बांटे जाते हैं खाने के पैकेट
छिंदवाड़ा जिला में वायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है. महाराष्ट्र से लगे बॉर्डर की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या छिंदवाड़ा जिले में बढ़ती गई. संक्रमण इतना फैल चुका है कि निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं वही गांव और दूर स्थानों से आने वाले मरीज और उनके परिजन को हो रही परेशानी को देखते हुए बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के लोगों द्वारा लगभग 15 दिनों से लगातार भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है.
ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत- CM शिवराज सिंह
लगभग 150 सदस्य देते हैं अपनी सेवाएं
बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि लगभग 15 दिनों से लगातार यह कार्य जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक के बाहर नि:शुल्क रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि बड़ी संख्या में नवरात्र के समय में धूमधाम से भंडारा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाते थे. वही कोरोना संक्रमण के चलते किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं हो पाया, सिर्फ मंदिर के पुजारियों द्वारा ही पूजन पाठ किया गया था. वही बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के भवन में प्रतिदिन सदस्यों के द्वारा लगभग 1000 से डेढ़ हजार लोगों का भोजन प्रतिदिन बनाया जाता है और उसे वितरण किया जाता है.