छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को थोड़े समय के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे. कमलनाथ ने यहां प्रशासनिक अधिकारियों और विधायकों की बैठक ली. इसके अलावा हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन भी किए. मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब लोगों का भरोसा सरकार पर नहीं ईश्वर पर है.
छिंदवाड़ा में नहीं है ऑक्सीजन की कमी
मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा ऐसा जिला है जहां ऑक्सीजन के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है. छिंदवाड़ा दौरे में कमलनाथ ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों समेत विधायक भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान कमलनाथ अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था में हो रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान कमलनाथ ने ये भी जानकारी दी कि वो जिले के लिए 100 रेमडेसिविर लेकर आए हैं.