छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं, ऐसे वक्त में एम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक जैसे गैजेट्स और डिजिटल माध्यमों का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है. डिजिटल माध्यमों से योगा कर लोग अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ा रहे हैं. लोग घरों में रहकर बोर हो गए हैं, जिससे वह अब गैजेट का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योगा कर रहे हैं.
योगा कर रहे लोगों ने बताया कि, योगा करने से वह काफी खुश हैं, उनकी इम्यूनिटी भी काफी अच्छी है. ईटीवी भारत से बात करते हुए इन लोगों ने कहा कि, वो अपने घरों पर ही रहकर गैजेट का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. घर पर ही रह कर अपनी एम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए गैजेट्स का उपयोग कर योगा कर रहे हैं.