छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है, जिसको देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां गंभीर मरीजों को कितनी तत्परता से इलाज मुहैया होता है.
दरअसल छिंदवाड़ा के धरमटेकड़ी क्षेत्र में रहने वाले शंकर मालवी नाम के शख्स ने पिछले दिनों किसी कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था,जिसके बाद उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पर बहुत देर तक स्ट्रेचर नहीं मिलने के चलते परिजनों ने हाथ और पैर पकड़कर वार्ड तक ले गए.
इस घटना पर जब जिला अस्पताल की सिविल सर्जन पी गोगिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा मरीज को अच्छा इलाज मुहैया कराना होती है, लेकिन किसी कारण से मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिल पाया होगा.