ETV Bharat / state

पातालकोट का जड़ गांव जहां आजादी के बाद पहली बार पैदल पहुंचे कलेक्टर, 7 किलोमीटर पहाड़ी पगडंडी पर चले - Collector in Patalkot Jad

Collector Patalkot Jad village Visit: पातालकोट की अनोखी दुनिया में रहने वाले भरिया जनजाति के लोगों के विकास और उत्थान के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए. लेकिन पातालकोट के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहां पर पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद पहली बार कोई कलेक्टर 7 किलोमीटर पैदल चलकर पातालकोट के इन गांवों तक पहुंचा तो नजारा ही बदल गया.

Patalkot jad village collector reached on foot first time
पातालकोट के जड़ गांव पहुंचा पहला कलेक्टर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Jan 2, 2024, 5:38 PM IST

पातालकोट पैदल पहुंचे कलेक्टर

छिन्दवाड़ा। पातालकोट का एक गाँव जहां 7 किलोमीटर पैदल चलकर और पहाड़ों की पगडंडियों पर लकड़ी के सहारे पार करते हुए पहली बार पहुंचा कोई कलेक्टर आया को लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाँव में पहली बार कलेक्टर के पहुंचने पर बाजे-गाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया. पातालकोट क्षेत्र के ग्राम जड़ में कलेक्टर मनोज पुष्प के पहली बार पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे और ढोल बजाकर स्वागत किया साथ ही उन्हे तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की. कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम बातरा से पगडंडी, ऊबड़-खाबड़ व पथरीले वन मार्ग से होते हुये लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलते हुये पहली बार ग्राम जड़ पहुंचे.

Chhindwara DM travelled 7 kms climbs mountain
कलेक्टर 7 किलोमीटर पहाड़ चढ पहुंचे जड़ गांव

ग्रामीणों ने बताई समस्या,अब होगा विकास: कलेक्टर को ग्रामवासियों ने जड़ से बातरा तक लगभग 7 कि.मी., हर्राकछार से खमारपुर तक लगभग 3 कि.मी. और घानाकोडिया से गैलडुब्बा तक लगभग 8 कि.मी. तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे । ग्राम हर्राकछार में ग्राम से शमशान घाट तक लगभग 150 मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने और ग्राम खमारपुर में पानी व आंगनवाडी भवन निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गये । कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि इन प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करायें.

वनभोज में क्षेत्रीय व्यंजनों का चखा स्वाद: कलेक्टर और अधिकारियों ने वनभोज में अधिकारियों और भारिया व गौंड समुदाय के ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद चखा । इस भोजन में स्थानीय निवासियों द्वारा मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, बैंगन का भुर्ता, बल्लर के बीजों की सब्जी, चना भाजी और कुटकी के भात का सभी ने आनंद लिया । चौपाल के बाद कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों द्वारा बनाये जा रहे क्षेत्रीय व्यंजनों के निर्माण की प्रक्रिया को भी देखा और भोजन पकाने वालों की सराहना की. चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय भाषा में पीएम जनमन मिशन योजना पर आधारित लोक गीत और युवाओं द्वारा शैला नृत्य की आकर्षक व सराहनीय प्रस्तुति दी गई.

गांव की बेटी सुश्री मीरा धुर्वे ने क्षेत्रीय भाषा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत भारिया आदिवासी समुदाय के लोगों के लिये 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में क्षेत्रीय भाषा में विस्तार से जानकारी दी जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट व नेटवर्क, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मुफ्त राशन व एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टी.बी.उन्मूलन, मध्यान भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृध्दि योजना शामिल हैं.

Patalkot jad village
पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पहली बार गांव में कलेक्टर

छिंदवाड़ा के अनूठे गांवों की ये कहानियां भी देखें और पढ़ें

15 जनवरी को पीएम लोंगो से करेंगे चर्चा: कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के क्रियान्वयन के लिये आगामी 15 जनवरी 2024 को प्रदेश के शहडोल जिले में मेगा ईवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी ‍छिंदवाड़ा जिले के भारिया हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिये आदिवासी विकासखंड मुख्यालय तामिया के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं.

उन्होंने बताया कि पीएम जनमन अभियान और इस मेगा इवेंट के संबंध में जागरूकता के लिये भारिया जनजाति बसाहटों में एक और 2 जनवरी तक "हमरा गांवक नवता तिहार", "गांवक नवता तिहार"/हमरा जनमन" अभियान संचालित किया जा रहा है तथा इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस ग्राम में भी आपको इस योजना की जानकारी देने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आपके ग्रामों में अधिकारी पहुंचकर आपसे ग्राम के विकास के संबंध में चर्चा करेंगे और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करायेंगे।.

पातालकोट पैदल पहुंचे कलेक्टर

छिन्दवाड़ा। पातालकोट का एक गाँव जहां 7 किलोमीटर पैदल चलकर और पहाड़ों की पगडंडियों पर लकड़ी के सहारे पार करते हुए पहली बार पहुंचा कोई कलेक्टर आया को लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाँव में पहली बार कलेक्टर के पहुंचने पर बाजे-गाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया. पातालकोट क्षेत्र के ग्राम जड़ में कलेक्टर मनोज पुष्प के पहली बार पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे और ढोल बजाकर स्वागत किया साथ ही उन्हे तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की. कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम बातरा से पगडंडी, ऊबड़-खाबड़ व पथरीले वन मार्ग से होते हुये लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलते हुये पहली बार ग्राम जड़ पहुंचे.

Chhindwara DM travelled 7 kms climbs mountain
कलेक्टर 7 किलोमीटर पहाड़ चढ पहुंचे जड़ गांव

ग्रामीणों ने बताई समस्या,अब होगा विकास: कलेक्टर को ग्रामवासियों ने जड़ से बातरा तक लगभग 7 कि.मी., हर्राकछार से खमारपुर तक लगभग 3 कि.मी. और घानाकोडिया से गैलडुब्बा तक लगभग 8 कि.मी. तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे । ग्राम हर्राकछार में ग्राम से शमशान घाट तक लगभग 150 मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने और ग्राम खमारपुर में पानी व आंगनवाडी भवन निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गये । कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि इन प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करायें.

वनभोज में क्षेत्रीय व्यंजनों का चखा स्वाद: कलेक्टर और अधिकारियों ने वनभोज में अधिकारियों और भारिया व गौंड समुदाय के ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद चखा । इस भोजन में स्थानीय निवासियों द्वारा मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, बैंगन का भुर्ता, बल्लर के बीजों की सब्जी, चना भाजी और कुटकी के भात का सभी ने आनंद लिया । चौपाल के बाद कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों द्वारा बनाये जा रहे क्षेत्रीय व्यंजनों के निर्माण की प्रक्रिया को भी देखा और भोजन पकाने वालों की सराहना की. चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय भाषा में पीएम जनमन मिशन योजना पर आधारित लोक गीत और युवाओं द्वारा शैला नृत्य की आकर्षक व सराहनीय प्रस्तुति दी गई.

गांव की बेटी सुश्री मीरा धुर्वे ने क्षेत्रीय भाषा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत भारिया आदिवासी समुदाय के लोगों के लिये 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिये जाने के संबंध में क्षेत्रीय भाषा में विस्तार से जानकारी दी जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाईल मेडिकल यूनिट व नेटवर्क, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मुफ्त राशन व एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता व पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, शत-प्रतिशत टीकाकरण, टी.बी.उन्मूलन, मध्यान भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृध्दि योजना शामिल हैं.

Patalkot jad village
पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पहली बार गांव में कलेक्टर

छिंदवाड़ा के अनूठे गांवों की ये कहानियां भी देखें और पढ़ें

15 जनवरी को पीएम लोंगो से करेंगे चर्चा: कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के क्रियान्वयन के लिये आगामी 15 जनवरी 2024 को प्रदेश के शहडोल जिले में मेगा ईवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी ‍छिंदवाड़ा जिले के भारिया हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिये आदिवासी विकासखंड मुख्यालय तामिया के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं.

उन्होंने बताया कि पीएम जनमन अभियान और इस मेगा इवेंट के संबंध में जागरूकता के लिये भारिया जनजाति बसाहटों में एक और 2 जनवरी तक "हमरा गांवक नवता तिहार", "गांवक नवता तिहार"/हमरा जनमन" अभियान संचालित किया जा रहा है तथा इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस ग्राम में भी आपको इस योजना की जानकारी देने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आपके ग्रामों में अधिकारी पहुंचकर आपसे ग्राम के विकास के संबंध में चर्चा करेंगे और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करायेंगे।.

Last Updated : Jan 2, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.