ETV Bharat / state

पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष ने की 7 सभापतियों की नियुक्ति, पूर्व सभापति को किया बाहर

पांढुर्णा नगर पालिका में 7 नए सभापतियों की नियुक्ति नपा अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने की है. इस पीआईसी में 4 पूर्व सभापतियों को दोबारा कमान सौपी गई हैं. वहीं पूर्व सभापति और खारी वार्ड के पार्षद सुरेश खोड़े को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं.

Chairmen during the appointment
पांढुर्णा नगर पालिका
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 12:04 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा नगर पालिका में 7 नए सभापतियों की नियुक्ति नपा अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने की है. इस पीआईसी में 4 पूर्व सभापतियों को दोबारा कमान सौपी गई हैं. वहीं पूर्व सभापति और खारी वार्ड के पार्षद सुरेश खोड़े को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं. ऐसे 3 पार्षदों को सभापति बनाया गया हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने बताया कि सभापति की टीम में कुल 7 सभापतियों की नियुक्ति की गई हैं. जिनमे उमेश आसतकर, नरेश कलम्बे, राजेश कुंडे, आकाश संभारे, लक्ष्मण धुर्वे, चन्द्रप्रभा पालिवाल और मुक्ताबाई घोड़े को नया सभापति बनाया गया है. साथ ही सभी नवनियुक्त सभापतियों को विभाग की कमान सौंपी गई हैं.

खारी वार्ड के पार्षद सुरेश खोड़े को कांग्रेस पार्षद के तौर पर वार्ड की जनता ने उन्हें चुना गया था, लेकिन राजनीतिक उठापठक के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए. लेकिन उन्हें दोबारा सभापति के पद के लायक नहीं समझा गया. जबकि उनके कार्यकाल के 4 सभापति जिनमें उमेश आसतकर, राजेश कुंडे, आकाश संभारे, लक्ष्मण धुर्वे को दोबारा सभापति बनाया गया हैं.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा नगर पालिका में 7 नए सभापतियों की नियुक्ति नपा अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने की है. इस पीआईसी में 4 पूर्व सभापतियों को दोबारा कमान सौपी गई हैं. वहीं पूर्व सभापति और खारी वार्ड के पार्षद सुरेश खोड़े को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं. ऐसे 3 पार्षदों को सभापति बनाया गया हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने बताया कि सभापति की टीम में कुल 7 सभापतियों की नियुक्ति की गई हैं. जिनमे उमेश आसतकर, नरेश कलम्बे, राजेश कुंडे, आकाश संभारे, लक्ष्मण धुर्वे, चन्द्रप्रभा पालिवाल और मुक्ताबाई घोड़े को नया सभापति बनाया गया है. साथ ही सभी नवनियुक्त सभापतियों को विभाग की कमान सौंपी गई हैं.

खारी वार्ड के पार्षद सुरेश खोड़े को कांग्रेस पार्षद के तौर पर वार्ड की जनता ने उन्हें चुना गया था, लेकिन राजनीतिक उठापठक के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए. लेकिन उन्हें दोबारा सभापति के पद के लायक नहीं समझा गया. जबकि उनके कार्यकाल के 4 सभापति जिनमें उमेश आसतकर, राजेश कुंडे, आकाश संभारे, लक्ष्मण धुर्वे को दोबारा सभापति बनाया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.