छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. जिसके चलते जिले में संक्रमण का खतरा अभी नियंत्रण में है. जिला अस्पताल कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर के रूप में नियत किया गया है.
छिंदवाड़ा में प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. जहां भविष्य में जिला अस्पताल पर दबाव करने के लिए नवनिर्मित सिविल अस्पताल पांढुर्णा जो कि अभी अक्रियाशील है, वैकल्पिक कोविड उपचार के लिए चिन्हित किया गया है. इसके अलावा अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और सौंसर के सिविल हेल्थ सेन्टर और अन्य संस्थाओं को कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां पर कोविड के संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा जाएगा. यह स्थिति आगामी 2-3 महीने तक रह सकती है. इसके बाद उक्त संस्थान सामान्य उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा.
जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा में अन्य दूसरे उपचारों के लिए सिविल अस्पताल सामान्य तौर पर क्रियाशील रहेगा. उस पर कोविड के इलाज का कोई दबाव नहीं रहेगा. पांढुर्णा का सिविल अस्पताल अभी अक्रियाशील है और कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित किए जाने से जल्द ही इसे 10 बेड का आईसीयू और 50 बेड के लिए सेंट्रलाईज ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट की व्यवस्था मिल जाएगी, जो सिविल अस्पताल की मूल संरचना में प्रावधानित नहीं रहा है.