छिंदवाड़ा। बढ़ती गंदगी को कम करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में जबलपुर संभाग से आए कमिश्नर राजेश बहुगुणा शामिल हुए साथ ही छिंदवाड़ा कलेक्टर और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यशाला में मुख्य रूप से स्कूलों एवं उनके आस पास के स्थानों को किस प्रकार से साफ सुथरा रखा जाए जिससे बच्चों और लोगों को जागृत कर उनकी सोच में परिवर्तन कैसे लाया जा सके इसको लेकर कार्यशाला रखी गई.
कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल परिसर को कैसे स्वच्छ बनाया जाए, परिसर में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पानी पर्याप्त मात्रा में ना होने के कारण स्वच्छता का अभाव बना रहता है. जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.