ETV Bharat / state

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चलते रोड पर अधिकारियों ने लगाई चौपाल, पढ़ाया नियम-कानून - नेशनल हाईवे 547

नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग NH-547 पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं के चलते पुलिस अधिकारियों ने चौपाल लगाकर लोगों को समझाइश दी है.

अधिकारियों ने लगाई चौपाल
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 8:08 PM IST

छिंदवाड़ा| नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग NH-547 पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. संतोष डेहरिया और नगर निरीक्षक हर्रई सहित पुलिस बल ने एक्सीडेंटल प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. चौपाल लगाकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और यातायात के नियम बताएं. बताया की एक्सीडेंट में मौत का मुख्य कारण 75% बाइक सवारों का हेलमेट नहीं लगाना है.

अधिकारियों ने लगाई चौपाल

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर सारना, बनगांव, राजाखोह ढाना, पेचनदी भुमिका घाटी, करबडोल, जुगावनी, वागदेव घाटी, दुल्हादेव घाटी, बसूरिया, कोकण पहाड़, सलैया, एक्सीडेंटल पॉइंट हैं जहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार बाइक सवारों का टकराना है.

वहीं नेशनल हाईवे 547 पर अमरवाड़ा बाईपास में बने ट्रॉमा सेंटर का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है ना ही इसकी शुरुआत हुई है. ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग को गोडाउन बना दिया गया है, जहां नेशनल हाईवे वाले अपना मैटेरियल रखते हैं. जिस ट्रामा यूनिट का उपयोग दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए होना था अब उसका उपयोग गोडाउन लिए हो रहा है.

छिंदवाड़ा| नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा मार्ग NH-547 पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. संतोष डेहरिया और नगर निरीक्षक हर्रई सहित पुलिस बल ने एक्सीडेंटल प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया. चौपाल लगाकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और यातायात के नियम बताएं. बताया की एक्सीडेंट में मौत का मुख्य कारण 75% बाइक सवारों का हेलमेट नहीं लगाना है.

अधिकारियों ने लगाई चौपाल

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर सारना, बनगांव, राजाखोह ढाना, पेचनदी भुमिका घाटी, करबडोल, जुगावनी, वागदेव घाटी, दुल्हादेव घाटी, बसूरिया, कोकण पहाड़, सलैया, एक्सीडेंटल पॉइंट हैं जहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार बाइक सवारों का टकराना है.

वहीं नेशनल हाईवे 547 पर अमरवाड़ा बाईपास में बने ट्रॉमा सेंटर का अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है ना ही इसकी शुरुआत हुई है. ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग को गोडाउन बना दिया गया है, जहां नेशनल हाईवे वाले अपना मैटेरियल रखते हैं. जिस ट्रामा यूनिट का उपयोग दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए होना था अब उसका उपयोग गोडाउन लिए हो रहा है.

Intro:*बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए एसडीएम एसडीओपी टीआई ने ग्रामीणों को पढ़ाया यातायात का पाठ*
*छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर एक्सीडेंटल प्वाइंट ओं का किया सूक्ष्म निरीक्षण*
*24 घंटे में तीन दुर्घटना पर तीन की मौत*
*अमरवाड़ा*- छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 मैं प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर संतोष डेहरिया नगर निरीक्षक हर्रई खमरिया सहित पुलिस बल ने हर्रई बसूरिया सुरला खापा और एक्सीडेंटल प्वाइंट के पास लोगों को समझाइश दी और यातायात के नियम बताएं क्योंकि 75% दुर्घटनाएं बिना हेलमेट लगाए होती हैंBody:**बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए एसडीएम एसडीओपी ओर टीआई ने ग्रामीणों और राहगीरों को पढ़ाया यातायात का पाठ*
*छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर एक्सीडेंटल प्वाइंट ओं का किया सूक्ष्म निरीक्षण*
*24 घंटे में तीन सड़क दुर्घटना पर तीन की मौत*
*अमरवाड़ा*- छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 मैं प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं हो रही है जिसमें लोग काल के गाल में साम जा रहे हैं तेज रफ्तार बिना हेलमेट और यातायात के नियमों का अनदेखा करते हुए स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार से बाइक चलाना एक्सीडेंट के मुख्य कारण है प्रतिदिन हो रहा है एक्सीडेंटओं को देखते हुए अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर संतोष डेहरिया नगर निरीक्षक हर्रई खमपरिया सहित पुलिस बल ने हर्रई बसूरिया हड़ाई कोकन पहाड़ के समाने सुरला खापा और एक्सीडेंटल प्वाइंट जहां प्रति दिन दुर्घटनाएं होती हैं वहां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर चौपाल लगाकर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और यातायात के नियम बताएं बताया की एक्सीडेंट में मौत का मुख्य कारण 75% बाइक सवारों का हेलमेट नहीं लगाना है दुर्घटना से देर भरी कृपया धीरे चलें अगर आप 5 मिनट लेट घर पहुंचेंगे तो आप परिवार के बीच में रहेंगे
*प्रतिदिन होती हैं दुर्घटनाएं* छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर प्रतिदिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंटल प्वाइंटों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें दो वाहनों का आपस में टकरा ना तेज रफ्तार के कारण बाइक सवारों का आपस में टकरा ना मुख्य कारण होता है जिसके कारण दुर्घटना में लोगों की मृत्यु भी हो जाती है छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर सारना, बनगांव ,राजाखोह ढाना, पेचनदी भुमिका घाटी ,करबडोल, जुगावनी ,वागदेव घाटी दुल्हादेव घाटी,बसूरिया,कोकण पहाड़, सलैया, एक्सीडेंटल पॉइंट है जहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं
*ट्रॉमा सेंटर का नहीं हुआ शुभारंभ*- नेशनल हाईवे 547 अमरवाड़ा बाईपास में बना ट्रॉमा सेंटर अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है ना ही उसका शुभारंभ किया गया ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग को गोडाउन बना दिया गया है जहां नेशनल हाईवे वाले अपना मैटेरियल रखते हैं जिस ट्रामा यूनिट का उपयोग दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए होना था अब उसका उपयोग गोडाउन प्रेमी युगल नशेड़ीओ के लिए हो रहा है

वाइट- मुकेश खंपारिया नगर निरीक्षक हर्रईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.