छिंदवाड़ा। वैक्सीनेशन के महा अभियान में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं. जिले के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तेज धूप में खड़ा होना पड़ रहा है. सेंटर पर अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखीं अव्यवस्थाएं
वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लगभग दो-तीन घंटों से इंतजार करना पड़ रहा है. इसके बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है. वहीं जिले के पीजी कॉलेज में लंबी लाइन दिखाई दी. जहां लोगों को तेज धूप में खड़ा होना पड़ा. धूप से बचने के लिए पंडाल तक की व्यवस्था नहीं थी.
वैक्सीन को लेकर लोगों में दिखी जागरूकता
वैक्सीनेशन महा अभियान 21 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा. इसी कड़ी में जिले के अलग-अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, एमएलबी स्कूल, मेडिकल कॉलेज, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.
वैक्सीनेशन महाअभियान से डेल्टा प्लस वेरिएंट पर प्रहार, एक दिन में 1 लाख डोज का लक्ष्य
वैक्सीन लगवाने के लिए महिलाओं और युवाओं में उत्साह दिखा. वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची महिलाओं ने कहा कि व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं, मजबूरन उन्हें धूप में खड़े होकर वैक्सीन लगवानी पड़ रही है. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्थाएं भी दिखीं, न तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है.