छिंदवाड़ा। जिले के परासिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मायावाडी में एक भतीजे ने चाचा को जमीनी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया.
चाचा भतीजे का विवाद 7 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा था और मां की मृत्यु के पहले जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था. वही भतीजा कमलेश जमीन बंटवारे के लिए कई दिन से अपने चाचा अटल सिंह को बोल रहा था और अटल सिंह का कहना था की मां की मृत्यु का गंगा पूजा हो जाए फिर बटवारा करेंगे इसी बात को लेकर आए दिन जमीनी विवाद होता रहता था. इसी बात को लेकर कमलेश ने अटल के सीने और पेट पर लात घुसे से मारा जिसको लेकर अटल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां अटल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.