छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाने में 26 फरवरी को रामबाग कुंडीपुरा कि प्रार्थी कामिनी सोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपना एक घर में कुंडी लगाकर पड़ोस में जेठानी के घर बैठी थी. घर अलमारी में कीमती आभूषण रखे थे. भाई ने जेवर गांव ले जाने के लिए मांगे तब अलमारी के लॉकर में देखा तो वहां से जेवर गायब थे. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
अधिकारी बने चोर! एमपीईबी के कार्यपालन यंत्री कर रहे बिजली चोरी
- चोर पडोसन से खरिदी थी अलमारी
प्रार्थी ने आरोपी पड़ोसन होने से पुरानी अलमारी कुछ महीने पहले खरीदी थी. उसी अलमारी के लॉकर में प्रार्थी ने सोने-चांदी की कीमती आभूषण रखे थे. जिसकी कीमत लगभग एक लाख 40 हजार बताई जा रही है. 25 फरवरी की रात प्रार्थी घर का दरवाजे पर कुंडी लटकाकर जेठानी के घर गई थी. वहीं मौका पाकर आरोपी पडोसन ने प्रार्थी के घर के अंदर दरवाजा खोला और अलमारी की डुप्लीकेट चाबी से अलमारी खोली और आभूषण चुरा के ले गई.