छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों (Mp by election) से पहले कांग्रेस (MP Congress) को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ ठाकुर (Saurabh Thakur) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सौरभ ठाकुर नकुलनाथ (Nakul Nath) के सांसद प्रतिनिधी भी थे और उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (V. D. Sharma) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
कांग्रेस छोड़ चुके युवा नेता सौरभ ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के काफी करीबी माने जाते हैं. जब वी डी शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रदेश में कमान संभालते थे उस दौर में सौरभ छिंदवाड़ा में ABVP संगठन के जिला संयोजक हुआ करते थे. इन दोनों की नजदीकियां काफी चर्चाओं में रही थी. शर्मा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सौरभ ठाकुर बीजेपी में आ सकते हैं.
- बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए थे सौरभ
छिंदवाड़ा जिले में युवाओं पर पकड़ रखने वाले सौरभ ठाकुर ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा था. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें छिंदवाड़ा का सांसद प्रतिनिधि बनाया था. साथ में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री भी बनाया गया था.