छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा में मुस्लिम समुदाय ने एंबुलेंस चालक और डॉक्टर को माला पहनाकर स्वागत किया. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, कर्मचारी, एंबुलेंस संचालक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं.
बता दें कि क्षेत्र के सिंगोड़ी गांव के मेन रोड पर मुस्लिम समुदाय के बंधुओं ने एंबुलेंस चालक और डॉक्टर का फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया. लॉकडाउन का पालन करते हुए देश में फैले कोरोना संक्रामक महामारी के चलते एंबुलेंस चालक और डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कदीर अंसारी ने बताया कि भयानक महामारी में भी ये हमारी सेवा कर रहे हैं. इनके काम की प्रशंसा के लिए शब्द नही हैं. पूरे मुस्लिम समुदाय ने नगर की ओर से धन्यवाद दिया.