ETV Bharat / state

जब्त मवेशियों को घर ले जाने को तैयार नहीं मालिक, नगर पालिका करेगी नीलामी

पांढुर्णा नगर पालिका ने बीते दिनों शहर के आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद कर दिया था, लेकिन अब कोई भी मवेशी मालिक इन्हें घर ले जाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते नगर पालिका ने इन मवेशियों को नीलाम करने की योजना बनाई है.

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 5:57 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में बीते 22 सितंबर को नगर पालिका ने आवारा पशुओं को पकड़कर मुहिम के तहत बंद कर दिया था. मवेशियों को छुड़ाने के लिए एक हजार का जुर्माना तय किया था, लेकिन कोई भी मवेशी मालिक इन्हें घर ले जाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते नगर पालिका ने अब इन मवेशियों की निलामी की योजना बनाई है.

आवारा मवेशियों की निलामी कराएगा नगर पालिका

कांजी हाउस में बंद मवेशियों की ठीक से देखभाल भी नहीं हो पा रही है. समय पर चारा और इलाज नहीं मिलने को चलते अभी तक 2 गायों की मौत भी हो चुकी है. जगह की कमी के चलते मवेशियों का ठीक से रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है.

कांजी हाउस में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मवेशियों को समय पर दाना पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते मवेशी बिमारियों के चपेट में आ रहे हैं.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में बीते 22 सितंबर को नगर पालिका ने आवारा पशुओं को पकड़कर मुहिम के तहत बंद कर दिया था. मवेशियों को छुड़ाने के लिए एक हजार का जुर्माना तय किया था, लेकिन कोई भी मवेशी मालिक इन्हें घर ले जाने को तैयार नहीं है. जिसके चलते नगर पालिका ने अब इन मवेशियों की निलामी की योजना बनाई है.

आवारा मवेशियों की निलामी कराएगा नगर पालिका

कांजी हाउस में बंद मवेशियों की ठीक से देखभाल भी नहीं हो पा रही है. समय पर चारा और इलाज नहीं मिलने को चलते अभी तक 2 गायों की मौत भी हो चुकी है. जगह की कमी के चलते मवेशियों का ठीक से रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है.

कांजी हाउस में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मवेशियों को समय पर दाना पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते मवेशी बिमारियों के चपेट में आ रहे हैं.

Intro:बाईट
युवराज मर्सकोहले
प्रभारी कांजी हाउस पांढुर्णा Body:कांजी हाउस : मवेशीयो को घर ले जाने को तैयार नही मालिक , नपा करेंगी नीलामी

पांढुर्णा :-

कांजी हाउस में कैद यह वह आवारा मवेशी हैं जो पिछले 22 सितंबर से कैद हैं इन मवेशियों को पांढुर्णा नगर पालिका की टीम ने पकड़कर इन्हें कांजी हाउस में कैद करके रखा हैं लेकिन इन मवेशियों को छुड़ाने में मवेशी मालिक तैयार नही हैं आलम यह हैं कि अब नगर पालिका इन जप्त मवेशियों की नीलामी करने वाले हैं इसको लेकर शहर के 30 वार्ड में नगर पालिका ने मुनादी कर दी है

₹ 1000 हजार जुर्माना भरने को तैयार नही मवेशी मालिक :-

कांजी हाउस में कैद मवेशियों को छुड़ाने के लिए प्रति मवेशियों का ₹1 हजार जुर्माना तय किया गया हैं ता की मवेशी मालिक इन मवेशियों को अपने घर ले जा सके लेकिंन 22 सितंबर से एक भी मवेशी मालिक इन मवेशियों को छुड़ाने को तैयार नही हैं और न ही इन मालिक इन मवेशियों को देखने पहुचे हैं

3 बछड़ो का हुआ जन्म , 2 की हुई मौत :-

कांजी हाउस में कैद मवेशियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं समय पर चारा ओर इलाज नही मिलने अब तक 2 मवेशियों की मौत हो चुकी हैं वही 3 बछड़ो का जन्म भी हुआ है बताया जा रहा है कि अधिक मवेशी रहने से उनका रखरखाव ठीक से नही हो रहा है यही नही इस कांजी हाउस में बदबूदार पानी का टाँका हैं जहां मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे है इस पानी के टांके की सफाई करना यहां के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नही समझते है यही कारण हैं कि मवेशी बीमार होकर मर रहे हैं

बाईट

श्री युवराज मर्सकोहले
प्रभारी कांजी हाउस पांढुर्णा रहे
Conclusion:कांजी हाउस : मवेशीयो को घर ले जाने को तैयार नही मालिक , नपा करेंगी नीलामी

पांढुर्णा :-

कांजी हाउस में कैद यह वह आवारा मवेशी हैं जो पिछले 22 सितंबर से कैद हैं इन मवेशियों को पांढुर्णा नगर पालिका की टीम ने पकड़कर इन्हें कांजी हाउस में कैद करके रखा हैं लेकिन इन मवेशियों को छुड़ाने में मवेशी मालिक तैयार नही हैं आलम यह हैं कि अब नगर पालिका इन जप्त मवेशियों की नीलामी करने वाले हैं इसको लेकर शहर के 30 वार्ड में नगर पालिका ने मुनादी कर दी है

₹ 1000 हजार जुर्माना भरने को तैयार नही मवेशी मालिक :-

कांजी हाउस में कैद मवेशियों को छुड़ाने के लिए नगर पालिका ने प्रति मवेशियों का ₹1 हजार जुर्माना तय किया गया हैं ता की मवेशी मालिक इन मवेशियों को अपने घर ले जा सके ओर दोबारा आवारा छोड़ नही सके लेकिंन 22 सितंबर से एक भी मवेशी मालिक इन मवेशियों को छुड़ाने को तैयार नही हैं और न ही इन मालिक इन मवेशियों को देखने पहुचे हैं

3 बछड़ो का हुआ जन्म , 2 की हुई मौत :-

कांजी हाउस में कैद मवेशियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं समय पर चारा ओर इलाज नही मिलने अब तक 2 मवेशियों की मौत हो चुकी हैं जिनमे एक गाय और एक बछड़ा शामिल है वही इस कैद खाने में 3 बछड़ो का जन्म भी हुआ है बताया जा रहा है कि अधिक मवेशी रहने से उनका रखरखाव ठीक से नही हो रहा है दरअसल इस कांजी हाउस में पीने का पानी के टांके में दूषित हो चुका है जिसे साफ सफाई करने में कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नही समझते है यही कारण हैं कि मवेशी बीमार होकर मर रहे है


बाइट
युवराज मर्सकोहले
प्रभारी कांजी हाउस पांढुर्णा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.