छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 40 सोनी मोहल्ला में रहने वाले दिनेश सिंह चौधरी ने आरोप लगाया कि उसके निजी प्लाट पर निगम ने सीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया है. जिस समय सड़क का निर्माण किया गया उस समय दिनेश बीमारी के चलते शहर से बाहर इलाज करवा रहे थे.
वापस आने पर उनको जब पता चला तो उन्होंने निगम में शिकायत की और रोड हटाने की मांग की. वे पिछले लगभग 1 साल से लगातार नगर पालिका निगम के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
दिनेश ने बताया कि यहां प्लाट उनके पिता के नाम पर है और अधिकारी जगह पर जाकर देख भी चुके हैं, बावजूद इसके रोड़ नहीं हटाया गया. अपनी लापरवाही पर निगम के अधिकारी साफ- साफ कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है कि आखिर किन परिस्थितियों में निजी जमीन पर सड़क का निर्माण कर दिया गया.
नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले कई वार्ड में कच्ची सड़के हैं, जहां बारिश के मौसम में कीचड़ से वाहनों और लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है, वही नगर निगम जहां सड़क निर्माण करना चाहिए, वहां ना कर के एक व्यक्ति के निजी प्लाट में ही सड़क का निर्माण कर दिये हैं. इस मामले में अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.