छिंदवाड़ा। पांढुर्णां में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत बनाया गया पोर्टल बंद पड़ा है. भोपाल कार्यालय से आधी अधूरी सूची जारी हुई है, जिसमें हजारों किसानों के नाम गायब हैं.
आलम यह है कि किसान कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. हल्का पटवारियों की भी टेंशन बढ़ गई है. वहीं भोपाल कार्यालय से जारी सूची में हजारों किसानों के नाम गायब हैं. बताया जा रहा है कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है, उन्हीं किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने वाला है.
इस योजना का पोर्टल बंद रहने से हजारों किसानों का ऑनलाइन पंजीयन का काम रुक गया है. हालांकि किसानों द्वारा भरे गए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के फार्म पटवारी अपने पास जमा कर रहे हैं.
पांढुर्णा क्षेत्र में कुल 169 गांव हैं. इन ग्रामों की जिम्मेदारी 41 पटवारियों के भरोसे है. क्षेत्र में लगभग 61 हजार 375 ऐसे किसान हैं, जिनका रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में दर्ज है. इन सभी किसानों का पंजीयन मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत होना है.