छिंदवाड़ा। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि यात्री बसों में जल्दी पैनिक बटन लगाया जाएगा. इसकी जल्दी ही शुरुआत होगी. परिवहन विभाग ने यह फैसला वाहन चालक और सवारी की सुरक्षा के लिहाज से लिया है. हर यात्री बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे. प्रदेश के परिवहन विभाग ने सभी यात्रियों बसों और टैक्सियों में पैनिक बटन लगाने का फैसला लिया है. टैक्सी में 3 और यात्री बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे.
कंट्रोल सेंटर भोपाल में : सार्वजनिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस लगाया जाना अनिवार्य है. जहां वाहन चालक और पैसेंजर किसी भी आपात स्थिति में पैनिक बटन का उपयोग कर सकेंगे. इससे लोकेशन के आधार पर वाहन को ट्रैस कर स्थानीय मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके लिए कंट्रोल सेंटर भोपाल में बनाया गया है. इसके अलावा इसको कंट्रोल करने के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना हुई, जिसका सेंटर भोपाल में बनाया गया है.
दूर हुई यात्रियों की परेशानी, अब परिवहन विभाग उतारेगा 50 स्मार्ट सिटी बसें
बस स्टाफ भी रहेगा सुरक्षित : पैनिक बटन एक तरह की डिवाइस होती है, जिसका इस्तेमाल किसी भी आपात स्थिति में किया जाता है. यह वाहन चालक और यात्री दोनों की सुविधा के लिए होता है. अगर किसी यात्री को कोई परेशानी होती है तो वह सीधा पैनिक बटन दबा सकता है. इससे मैसेज सीधे कंट्रोल सेंटर में पहुंचता है और उस लोकेशन के आधार पर मदद भेजी जाती है. इसी तरह अगर चालक को वाहन में कोई परेशानी नजर आती है या दूसरी कोई प्रॉब्लम होती है तो वह भी मैसेज भेजकर अलर्ट कर सकता है. Panic buttons passenger bus, Mandatory GPS also, Control Center in Bhopal