छिन्दवाड़ा। शहर के खजरी चौक पर सांसद नकुलनाथ ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई दिनों से छिंदवाड़ा का आदिवासी समाज जिले में रानी दुर्गावती की बड़ी प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा था, मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी के बाद आदिवासियों की ये मांग आज पूरी कर दी गई है.
सांसद ने रानी दुर्गावती की तारीफ करते हुए कहा कि वे आज भी महिला सशक्तिकरण की उदाहरण हैं. रानी दुर्गावती की प्रतिमा के पीछे एक महल की आकृति का निर्माण भी कर दिया गया है, जो काफी आकर्षित करता है.