छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां दूसरे दिन दूसरे दिन उन्होंने कलेक्ट्रेट सभा कक्षा में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां सासंद ने पानी को लेकर प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए. वहीं इस दौरान सांसद ने चौरई में दिए बयान पर कायम रहने की बात कही.
केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर बोले सांसद
पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार थी, तब पेट्रोल डीजल के दाम काफी कम थे. उनकी सरकार के समय में पेट्रोल 65रुपए लीटर और डीजल 60रुपए लीटर था. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने मिलकर पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पास पहुंचा दिए हैं. जिसके कारण जनता काफी परेशान है.
जन समस्या और पानी की समस्याओं को लेकर चर्चा की
छिंदवाड़ा जिले में पानी की समस्या को लेकर सांसद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जिले में कहीं भी पानी की कोई समस्या ना हो को लेकर सख्त निर्देश दिए.
चौरई में उन्होंने राम भगवान को लेकर बयान दिया था वहां उस बयान पर अडिग हैं. नकुलनाथ ने कहा जब हमारी सरकार थी, तब हमने राम पथ में में चौरई- चांद क्षेत्र को रामपथ में शामिल किया था. इसलिए मैंने यह बात बोली थी.
नकुलनाथ का बयान
दरअसल, सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले के चांद में हो रही रामकथा में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कहा था कि जिले का राम भगवान से गहरा नाता है. दरअसल वे वनवास के दौरान जब चित्रकूट से चले थे और दक्षिण की तरफ जा रहे थे. तो उन्होंने आज के समय में पेंच नेशनल पार्क कहलाने वाले जंगल में काफी साल बिताए थे. इतना ही नहीं सौसर के जामसांवली में विराजित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में एक पेड़ है. जिसके नीचे ही बैठकर हनुमान ने लंका विध्वंस के लिए वानर सेना के साथ बैठकर रणनीति बनाई थी.