छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से पड़ोसी जिले नरसिंहपुर के रहने वाले राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने छिंदवाड़ा को 15 लाख की सहायता राशि दी है. जिसके बाद कलेक्टर ने वेंटिलेटर और जरूरी उपकरण खरीदने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
सांसद कैलाश सोनी द्वारा दिए गए सहायता राशि का कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने जिला चिकित्सालय में एडल्ट वेंटिलेटर मशीन खरीदी के लिए 10 लाख रूपये, बीपीएल कंपनी की एक ईसीजी मशीन, जीई कंपनी की एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन खरीदी के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आवंटन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है.
इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि राज्यसभा सांसद के द्वारा छिंदवाड़ा को दी गई इस राशि से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और नागरिकों को मदद मिलेगी.