ETV Bharat / state

MP: कोरोना काल में बदला मिड डे मील, स्कूली बच्चों को अनाज और पैसा दे रही सरकार - mid day meal

कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हैं, इसलिए सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को अनाज के रूप में उनके घरपहुंचाने की योजना बनाई है. पढ़िए पूरी खबर...

Mid day meal changed in Corona era
सरकार घर पहुंचा रही मिड डे मील का अनाज
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:21 PM IST

छिंदवाड़ा। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील वितरित किया जाता था, ताकि बच्चों को पोषण के साथ-साथ स्कूल आने में रुचि रहे, लेकिन कोरोना काल के चलते स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. इसलिए सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील को अनाज के रूप में उनके घर पहुंचाने की योजना बनाई है.

कोरोना काल में बदला मिड डे मील

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा: प्रशासन की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी,ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में भीगा

अनाज के साथ सब्जी और मसालों की भी राशि निर्धारित

मिड डे मील के लिए सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए प्रतिदिन 100 ग्राम गेहूं और सप्ताह में गुरुवार के दिन के लिए 100 ग्राम चावल की मात्रा निर्धारित की है. इसके साथ ही सब्जी मसाले और तेल के लिए नगद राशि बच्चों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. शिक्षकों ने बताया कि आवंटित अनाज लगातार सरकारी दुकानों में पहुंच रहा है, जिसका हर 2 महीने में वितरण किया जाता है.

जुलाई महीने तक का अनाज आ चुका है

सरकारी राशन दुकान के सहायक प्रबंधक जगन्नाथ साहू ने बताया कि मिड डे मील के लिए आने वाला अनाज उन्हें निरंतर मिल रहा है. हर 2 महीने में एक बार आवंटन आता है. अभी तक जुलाई महीने तक का अनाज आ चुका है, जिसे स्व सहायता समूह को दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में औषधीय पौधों की बढ़ी मांग, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग कर रहे इस्तेमाल

मिड डे मील के लिए सरकारी राशन दुकानों में अनाज पहुंचता है और फिर वहां से स्व सहायता समूह के जरिए भोजन बनाकर स्कूली बच्चों को दिया जाता था, लेकिन अब स्व सहायता समूह शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के घरों में पहुंचाकर निर्धारित मात्रा में आनाज वितरित कर रहा है.

छिंदवाड़ा। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील वितरित किया जाता था, ताकि बच्चों को पोषण के साथ-साथ स्कूल आने में रुचि रहे, लेकिन कोरोना काल के चलते स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. इसलिए सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील को अनाज के रूप में उनके घर पहुंचाने की योजना बनाई है.

कोरोना काल में बदला मिड डे मील

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा: प्रशासन की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी,ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में भीगा

अनाज के साथ सब्जी और मसालों की भी राशि निर्धारित

मिड डे मील के लिए सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए प्रतिदिन 100 ग्राम गेहूं और सप्ताह में गुरुवार के दिन के लिए 100 ग्राम चावल की मात्रा निर्धारित की है. इसके साथ ही सब्जी मसाले और तेल के लिए नगद राशि बच्चों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. शिक्षकों ने बताया कि आवंटित अनाज लगातार सरकारी दुकानों में पहुंच रहा है, जिसका हर 2 महीने में वितरण किया जाता है.

जुलाई महीने तक का अनाज आ चुका है

सरकारी राशन दुकान के सहायक प्रबंधक जगन्नाथ साहू ने बताया कि मिड डे मील के लिए आने वाला अनाज उन्हें निरंतर मिल रहा है. हर 2 महीने में एक बार आवंटन आता है. अभी तक जुलाई महीने तक का अनाज आ चुका है, जिसे स्व सहायता समूह को दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में औषधीय पौधों की बढ़ी मांग, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग कर रहे इस्तेमाल

मिड डे मील के लिए सरकारी राशन दुकानों में अनाज पहुंचता है और फिर वहां से स्व सहायता समूह के जरिए भोजन बनाकर स्कूली बच्चों को दिया जाता था, लेकिन अब स्व सहायता समूह शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के घरों में पहुंचाकर निर्धारित मात्रा में आनाज वितरित कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.