छिंदवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 84 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपयों की राशि प्रदान की है. (Kamal Nath approved 1 crore 11 lakh) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दी गई इस राशि से छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली कई ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में जनसुविधा के कार्य किए जाएंगे. (Kamal Nath approved MLA fund) जिसमें सामुदायिक भवन, कलामंच, रंगमंच, टीन शेड, सीसी रोड, नाली निर्माण और फर्शीकरण सहित अन्य कार्य शामिल है. (MP panchayats development) (Chhindwara panchayats development).
इन-इन ग्राम पंचायतों को दी गई राशि: कमलनाथ ने स्वीकृत कार्यों के लिए रोहनाढ़ाना में सूर्यवंशी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 7 लाख, ग्राम रोहना में मदरसा निर्माण के लिए 4 लाख, ग्राम जैतपुर मदनपुर में कलामंच 3 लाख, बनगांव प्योर ब्लॉक के लिए 3 लाख, ग्राम पिपरिया बिरसा में सीसी रोड 3 लाख, शाहपुरा में सीसी रोड के लिए 3 लाख, सोनारीमोहगांव में चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख, ग्राम धगडिया में कलामंच के लिए 2 लाख, पिंडरई कला में कलामंच 2 लाख, सारना कलामंच 2 लाख, दीघावानी पिपरिया कलामंच 2 लाख, जमुनिया में तोरणद्वार के लिए 2 लाख की राशि प्रदान की है.
इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत: इतना ही नहीं लकडाई जमोड़ी में कलामंच के लिए 2 लाख तथा वार्ड क्रमांक 22 सोनाखार में सीसी रोड के लिए 2 लाख रुपयों की राशि स्वीकृत की गई है. विधायक कमलनाथ ने ग्राम गुरैया में चबूतरा निर्माण व टीन शेड, धनोरा गोसाई कलामंच, घाट परासिया में कलामंच, खुटिया में कलामंच, पखडिया में कलामंच, रामगढ़ी में कलामंच, गोंदरा में फर्शीकरण व लकड़ाई जमोड़ी में रंग मंच, परतला वार्ड क्रमांक 1 में नाली निर्माण व शेड निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 कुकड़ाजगत में कलामंच, वार्ड क्रमांक 9 लहगडुआ में पुलिया निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 कुसमैली में चबूतरा निर्माण, वार्ड क्रमांक 16 कबाडिया में पुलिया निर्माण व वार्ड क्रमांक 35 इमलीखेड़ा में शेड निर्माण के लिए 50-50 हजार रुपयों की राशि प्रदान की है.(Kamal Nath approved 1 crore 11 lakh) (Kamal Nath approved MLA fund) (MP panchayats development)