छिंदवाड़ा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुशील मोदी छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कमलनाथ पर जमकर प्रहार किया.कमलनाथ ने बीजेपी के संकल्प पत्र को नकल पत्र कहने पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अब किसी प्रकार का जवाब देने लायक नहीं बचे हैं, उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.
बिहार चुनाव में जब्त हो जाती जमानत: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कमलनाथ के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी उम्र हो चुकी है, नए लोगों को भी मौका देना चाहिए. अब उनके आराम करने का समय आ गया है. अगर बिहार में होते जमानत जब्त हो जाती.
कमलनाथ ने क्या कहा था: भाजपा के संकल्प पत्र को कमलनाथ ने नकल पत्र कहा था. उन्होंने बीजेपी पर गैस सिलेंडर के दाम और नारी सम्मान योजना जैसी अन्य योजनाओं की कॉपी करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़े: |
कमलनाथ पर कसा तंज: सुशील मोदी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वह लगातार हवाई यात्रा करते हैं, लोगों से रूबरू नहीं होते कभी वह पैदल निकलकर प्रत्याशियों से रूबरू होने नहीं निकलते. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर वोट मांग रहा है पर वह लोगों के पास नहीं जाते. उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चुनाव लड़ते तो उनकी जमानत जब्त हो जाती.
बड़े-बड़े नेताओं का टूटा है गढ़: सुशील मोदी ने कहा कि आज के समय में कोई क्षेत्र किसी का घर नहीं होता, बड़े-बड़े नाम वाले नेता भी अपना घर नहीं बचा पाए. राहुल गांधी तक को हार का मुंह देखना पड़ा था, जनता अब काम देखती है सिर्फ गढ़ होने से कोई नेता नहीं जीतता.
सभी सीटों पर होगा बीजेपी का कब्जा:
भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का लगातार छिंदवाड़ा में आकर कमलनाथ के गढ़ को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. छिंदवाड़ा में गृहमंत्री अमित शाह, सुशील मोदी, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, प्रहलाद पटेल जैसे कई बड़े नेताओं ने प्रचार किया. सुशील मोदी ने कहा कि इस बार छिंदवाड़ा में सभी सातों सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों के साथ जीत रही है और इस बार सभी सीटों पर विधायक भाजपा के होंगे.