छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे नरसिंहपुर विधानसभा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर जुबानी हमला करते हुए बड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ईस्ट इंडिया कंपनी बंगाल के रास्ते भारत में आई थी, उसी तरह कमलनाथ ने भी बंगाल से आकर छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया है.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने किया राजनीतिक अतिक्रमण: नरसिंहपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व सीएम और पीसीसी के कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी कोलकाता के रास्ते ही भारत में आई थी और उन्होंने भारत में अतिक्रमण किया था, इसी तरह कमलनाथ भी कोलकाता से छिंदवाड़ा आए हुए हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में राजनीतिक अतिक्रमण किया है. उन्होंने अपने सामने स्थानीय प्रतिनिधियों को पनपने नहीं दिया है, पहले वे आए फिर उनकी पत्नी, जिनको उन्होंने सांसद बनाया और फिर अब उनके बेटे सांसद है. यह परिवारवाद नहीं तो क्या है, भाजपा हमेशा से परिवारवाद के विरोध में रही है.
थके हुए नेता हैं कमलनाथ लग्जरी लाइफ के शौकीन: प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि कमलनाथ को वे थका हुआ नेता मानते हैं, हालांकि अब उनकी उम्र के हिसाब से वे ज्यादा मेहनत तो नहीं कर सकते, लेकिन उनका बेटा युवा सांसद है. उन्होंने कहा कि वे चुनौती देते हैं कि वह एक दिन भी अगर आम आदमी की जिंदगी की तरह जीवन जी ले तो उन्हें नेता मान लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा के नेता और हम लोग ग्रामीणों के घर रात गुजार लेते हैं, पैदल चल लेते हैं अगर वे बिना हेलीकॉप्टर और कार के 1 किलोमीटर भी पैदल चलेकर दिखाएं, तो मैं उनको चुनौती देता हूं. जो व्यक्ति आम आदमी की जिंदगी नहीं जी सकता, वह आम आदमियों की परेशानी कैसे समझ सकेगा.