छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रक्षाबंधन के पहले लाडली बहनों को तोहफा देने की तैयारी है. 27 अगस्त 2023 को लाडली बहनों को सीएम तोहफा देंगे, जिसमें बहनों को जो राशि 1000 हजार रुपये दी जा रही थी, उसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी जाएगी. इसी प्रकार अलग-अलग समय सीमा में इसे बढ़ाते हुए 3,000 रुपये तक कर दिया जायेगा.
2023 के चुनाव को लेकर भाजपा का शक्ति प्रदर्शन: मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार धर्म को लेकर राजनीति की जा रही है. जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बुलाकर हनुमान कथा का पाठ कराया गया, तो वहीं छिंदवाड़ा में आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौसर तहसील में स्थित विश्व प्रसिद्ध जामसवारी मंदिर में पहुंचकर हनुमान लोक का भूमि पूजन किया. इसके बाद छिंदवाड़ा में आकर रोड शो और पुलिस ग्राउंड में जनता को संबोधित किया.
कमलनाथ पर बरसे: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "पूर्व की सरकार ने सिर्फ पैसे खाये. जब केंद्र सरकार साल 2019 में जल जीवन मिशन योजना लेकर आई तो, उस समय कमलनाथ की सरकार थी. उसने इस योजना के नाम पर कुछ काम नहीं किया. मां-बेटियों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया. हमारी सराकर आने के बाद हमने सारी योजनाएं लागू कीं और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया. हमारी सरकार सत्ता में आती है तो ऐसा ही काम करते रहेंगे."