छिंदवाड़ा। नगर पालिका परिषद ने शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए मुखर्जी चौक से गांधी चौक तक सड़क पर सब्जी और अन्य सामग्री की दुकानें लगाने वालों को दुकान लगाने से मना कर दिया. जिस पर व्यापारी भड़क गए और नपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर सब्जियां फेंककर चक्काजाम कर दिया. बता दें कि नपा ने राम मंदिर के सामने और नुक्कड़ चौक से सब्जी मार्केट पहुंच मार्ग पर सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए स्थान सुनिश्चित किया है. लेकिन व्यापारी मुख्य मार्ग पर ही दुकान लगाने के लिए अड़े हैं.
सब्जी व्यापारी भड़के : नगरपालिका परिषद के फैसले के विरोध में दुकानदार विधायक कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर टमाटर, गोभी फेंककर चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए. इसके बाद चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे और अधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा की. जिसके बाद चक्काजाम जाम खत्म हुआ. व्यापारियों का कहना है कि जब भी शहर में नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है या अतिक्रमण हटाने की बारी आती है तो सबसे पहले सब्जी व्यापारियों को ही टारगेट किया जाता है और उन्हें ही हटाया जाता है.
नगरपालिका अध्यक्ष ने समझाया : सब्जी व्यापारियों का कहना है कि शहर के दूसरे बाजारों में भी बड़े दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है. बड़े दुकानदारों और शोरूम के खिलाफ कभी नगर पालिका आवाज नहीं उठाती. सिर्फ गरीब और फुटपाथ वाले व्यापारियों पर ही सख्ती बरती जा रही है. इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोड़े ने बताया कि उन्होंने फुटपाथ में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से निवेदन भी किया था कि उन्हें दूसरी जगह दी जा रही है, ताकि वे अपना व्यापार अच्छे से कर सकें और शहर की सुंदरता भी बनी रहे. फुटपाथ पर दुकान लगाने से सबसे ज्यादा दिक्कत यातायात में होती है. शहर और मुख्य बाजारों में व्यक्तियों का आना-जाना नहीं हो पाता, जिसकी वजह से कई बार जाम की स्थिति भी होती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.