छिंदवाड़ा। नौवीं क्लास में पढ़ने वाले 5 बच्चों ने धोखे से नशे की गोलियां खा ली. इससे उनकी तबीयत खराब हो गई. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कुछ बच्चों को चॉकलेट बताकर दोस्तों ने नशे की गोलियां खिला दीं. मामला जिले के शासकीय स्कूल कुण्डली कला का है. बच्चों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है. इस घटना के बाद बच्चों में हड़कंप मच गया. तुरंत सूचना इनके परिजनों को दी गई. परिजन भागते-भागते अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना.
बच्चों को होने लगी उल्टियां : जिले के उमरेठ के कुंडली कला के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के 5 बच्चों ने एक दुकान से गोलियां खरीदीं. इसके बाद उन्होंने मिलकर इसे खा लिया. गोली खाते ही बच्चों को चक्कर और आने लगे लगे और उल्टी होने लगी. जिसके बाद उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नशे की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों ने बताया कि एक दोस्त किसी दुकान से गोली लेकर आया था, जिसके बाद उन्होंने इसे खाईं. बच्चों ने बताया कि दोस्त ने उन्हें जबरदस्ती चॉकलेट बोलकर गोली खिला दी. इसके बाद उन्हें चक्कर और उल्टी होने लगी.
अगले दिन हो सकते हैं डिस्चार्ज : अस्पताल में इलाज करने वाली डॉ. अनीता का कहना है कि बच्चों की हालत स्थिर है. बच्चों की जांच के बाद पता चला है कि वे नशे की हालत में थे. बच्चों को उल्टी हो चुकी है. इसलिए नशे का असर कम हो गया है. सभी का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बच्चों को आज निगरानी के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा. अगले दिन बच्चों की हालत देखकर छुट्टी दी जा सकती है. वहीं, इस घटना को लेकर बच्चों के माता-पिता में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि किसी शरारती बच्चे ने ये हरकत की है. ठीक होने के बाद बच्चों को समझाएंगे कि किसी का दिया कुछ खाना नहीं है. वहीं, स्कूल स्टाफ में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया. स्कूल स्टॉफ इस बात का पता लगा रहा है कि ये हरकत किस बच्चे की है.