ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदाताओं का संख्या बढ़कर हुई 15 लाख के पार, जानें किस विधानसभा में हैं कितने वोटर्स - election

छिंदवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी होने जा रहा है, जहां से कमलनाथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे. वहीं सांसद के चुनाव के लिए कुल 15 लाख 10 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे

संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 7:33 PM IST

छिंदवाड़ा। संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में विधानसभा उप चुनाव और आमचुनाव के लिए लिए 29 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए इस बार कुल 15 लाख 10 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7 लाख 39 हजार 760 महिला मतदाता और 7 लाख 70 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं 47 हजार 504 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव और मतदाता

छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 तहसील जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांडूना, शामिल है. लोकतंत्र के इस महापर्व में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए 47 हजार 504 युवतियां और 22 हजार 260 युवा पहली बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके अलावा 18 थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर एक नजर
विधानसभा क्षेत्र-122 - जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 209852 है इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 3 हजार 551 व पुरुष मतदाता 1 लाख 6 हजार 300 हैं. साथ ही थर्ड जेंडर 1 है, वहीं युवा मतदाता कुल 5789 है.

विधानसभा क्षेत्र- 123 - अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 33 हजार 946 है, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 16 हजार 115 व पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 826 व थर्ड जेंडर 5 है. वहीं कुल युवा मतदाता 7804 है.

विधानसभा क्षेत्र- 124 - चौरई
चौरई विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 595 हैं, इसमें से महिला मतदाता 96 हजार 835 है व पुरुष मतदाता 1 लाख 3 हाजार 760 है. वहीं कुल युवा मतदाताओं की संख्या 7347 है.

विधानसभा क्षेत्र -125- सौसर
सौसर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 995 हैं. इसमें से कुल महिलाओं की संख्या 95 हजार 412 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 578 है. वहीं थर्ड जेंडर 5 और युवा मतदाताओं की कुल संख्या 6745 है.

विधानसभा क्षेत्र- 126-छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 227, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 387 है. वहीं पुरुष मतदाता 1 लाख 32 हजार 834 है और थर्ड जेंडर 6 है. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 7118 है.

विधानसभा क्षेत्र-127- परासिया
परासिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 5734 इसमें से महिला मतदाता 101204 व पुरुष मतदाता 10 4529 है और थर्ड जेंडर 1, वहीं युवा कुल मतदाताओं की संख्या 6097 है इसमें युवा महिला 2901 है और युवा पुरुष 3196 है.

विधानसभा क्षेत्र-128-पांडूना
पांडूना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 175 है. इसमें महिला मतदाता 97256 है और पुरुष मतदाता 102919 है. साथ ही कुल युवा मतदाताओं की संख्या 6604 है.

बता दें कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद उपचुनाव भी होने जा रहा है. जहां से कमलनाथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.

छिंदवाड़ा। संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में विधानसभा उप चुनाव और आमचुनाव के लिए लिए 29 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए इस बार कुल 15 लाख 10 हजार 524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7 लाख 39 हजार 760 महिला मतदाता और 7 लाख 70 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. वहीं 47 हजार 504 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव और मतदाता

छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 तहसील जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांडूना, शामिल है. लोकतंत्र के इस महापर्व में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए 47 हजार 504 युवतियां और 22 हजार 260 युवा पहली बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके अलावा 18 थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे.

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पर एक नजर
विधानसभा क्षेत्र-122 - जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 209852 है इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 3 हजार 551 व पुरुष मतदाता 1 लाख 6 हजार 300 हैं. साथ ही थर्ड जेंडर 1 है, वहीं युवा मतदाता कुल 5789 है.

विधानसभा क्षेत्र- 123 - अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 33 हजार 946 है, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 16 हजार 115 व पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 826 व थर्ड जेंडर 5 है. वहीं कुल युवा मतदाता 7804 है.

विधानसभा क्षेत्र- 124 - चौरई
चौरई विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 595 हैं, इसमें से महिला मतदाता 96 हजार 835 है व पुरुष मतदाता 1 लाख 3 हाजार 760 है. वहीं कुल युवा मतदाताओं की संख्या 7347 है.

विधानसभा क्षेत्र -125- सौसर
सौसर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 995 हैं. इसमें से कुल महिलाओं की संख्या 95 हजार 412 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 578 है. वहीं थर्ड जेंडर 5 और युवा मतदाताओं की कुल संख्या 6745 है.

विधानसभा क्षेत्र- 126-छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 227, इसमें से महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 387 है. वहीं पुरुष मतदाता 1 लाख 32 हजार 834 है और थर्ड जेंडर 6 है. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 7118 है.

विधानसभा क्षेत्र-127- परासिया
परासिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 5734 इसमें से महिला मतदाता 101204 व पुरुष मतदाता 10 4529 है और थर्ड जेंडर 1, वहीं युवा कुल मतदाताओं की संख्या 6097 है इसमें युवा महिला 2901 है और युवा पुरुष 3196 है.

विधानसभा क्षेत्र-128-पांडूना
पांडूना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 175 है. इसमें महिला मतदाता 97256 है और पुरुष मतदाता 102919 है. साथ ही कुल युवा मतदाताओं की संख्या 6604 है.

बता दें कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि एक सीट पर कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद उपचुनाव भी होने जा रहा है. जहां से कमलनाथ चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.

Intro:
जिला छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल2019 को लोकसभा चुनाव और उपचुनाव विधानसभा के लिए डाले जाएंगे वोट,1510524 मतदाता डालेंगे वोट, 739760 महिला मतदाता है, 770746 पुरुष मतदाता,
47504 युवा मतदाता पहली बार डालेंगे बोट


Body:छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले में 29 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव और उपचुनाव विधानसभा के लिए मतदान किया जाएगा छिंदवाड़ा जिले में 7 तहसील जुन्नारदेव ,अमरवाड़ा ,चौरई ,सौसर ,छिंदवाड़ा ,परासिया, पांडू ना,
छिंदवाड़ा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15105 24 है इनमें से टोटल महिला मतदाताओं की संख्या 739760 है और पुरुषों की 770746, थर्ड जेंडर 18 है वहीं पहली बार युवा मतदाता जो अपना मतदान कर देश के महापर्व में शामिल होंगे उनकी कुल संख्या है 47504 इसमें महिला वोटर 22260 व पुरुष 25244 है
विधानसभा -122 -जुन्नारदेव
जुन्नारदेव विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 209852 है इसमें से महिला मतदाता 103551 व पुरुष मतदाता 106300
थर्ड जेंडर 1 है वहीं युवा मतदाता 5789 टोटल है इसमें से पुरुष युवा मतदाता 3044 युवा महिला मतदाता 2745 है

विधानसभा- 123 -अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 233946 है इसमें से महिला मतदाता 1161 15 व पुरुष मतदाता 117826 व थर्ड जेंडर 5 है वहीं कुल युवा मतदाता 7804 इसमें से युवा महिला मतदाता 36 37 युवा पुरुष मतदाता 4167 है

विधानसभा 124 चौरई
चौरई विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 200 595 है इसमें से महिला मतदाता 96835 वह पुरुष मतदाता 10 37 60 है वहीं कुल युवा मतदाताओं की संख्या 73 47 इसमें से युवा महिलाएं 32 65 वा युवा पुरुष 4082 है

विधानसभा -125- सौसर
सौसर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 19 79 95 इसमें से कुल महिलाओं की संख्या 95412 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 102578 है थर्ड जेंडर 5 है वहीं युवा मतदाताओं की कुल संख्या 6745 है इसमें महिला युवा 3209 और युवा पुरुष 35 36 है

विधानसभा 126 छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या 262227, इसमें से महिला मतदाता 129387 है वह पुरुष मतदाता 13 28 34 है थर्ड जेंडर 6 वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 71 18 है युवा महिला मतदाता 3380 व पुरुष युवा मतदाता 37 38 है

विधानसभा 127 परासिया
परासिया विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 5734 इसमें से महिला मतदाता 101204 व पुरुष मतदाता 10 4529 है और थर्ड जेंडर 1, वहीं युवा कुल मतदाताओं की संख्या 6097 है इसमें युवा महिला 2901 है और युवा पुरुष 3196 है

विधानसभा 128 पांडू ना
पांडू ना विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 200 175 इसमें महिला मतदाता 97256 है और पुरुष मतदाता 1 02919 है कुल युवा मतदाताओं की संख्या 6604 है इसमें से महिला युवा मतदाता 3123 और पुरुष युवा मतदाता 3481 है



Conclusion:छिंदवाड़ा जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें जुन्नारदेव अमरवाड़ा चोरी सौसर छिंदवाड़ा परासिया पांडू ना शामिल है पिछली विधानसभा में सातों विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में गई थी इस बार लोकसभा सीट से मतदाता किसे आशीर्वाद देख देते हैं यह देखने वाली बात होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.